Saturday , December 28 2024

मोदी को लड्डू खिला शाह ने ऐसे शुरू की 2019 की तैयारी

जीत का स्वाद मीठा होता है और बीजेपी इसे और चखना चाहती है। पार्टी की साप्ताहित बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के तिरपुति मंदिर में चढ़ा हुआ लड्डू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। इसके बाद उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को सूचित किया कि बीजेपी का अगला टार्गेट 2019 लोकसभा चुनाव है और इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
Capture
बताते चलें कि भीम राव अंबेडकर की 14 अप्रैल को जयंती है। इसके लिए बीजेपी एक हफ्ते का पूरा प्रोग्राम तैयार कर रही है। इसकी शुरुआत छह अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस से होगी। इस दौरान बीजेपी देश के हर पंचायत और वार्ड में कार्यक्रम करेगी, जिससे वह दलित समुदाय में पैठ बनाने की कोशिश करेगी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वह इस सप्ताह में ‘भीम’ ऐप को भी बूस्ट करें। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को धन्यवाद दिया और बीजेपी कार्यकर्तायों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। 

इससे पहले बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को यूपी-उत्तराखंड में जीत के लिए बधाई दी गई। पार्टी का मानना है कि यह जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की वजह से मिली है। इसके साथ ही लोगों ने नोटबंदी पर भी अपने समर्थन की मुहर लगा दी।