Thursday , December 19 2024

राजस्व कर्मियों के कार्यो से असंतुष्ट वकीलों ने किया आपत्ति

IMG-20170317-WA0043सोनू पाठक ,बलिया । राजस्व विभाग के कर्मचारियों खुलेआम वसूली और कार्यो में  मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को बार एसोसिएशन के वकीलों ने सदर तहसीलदार से मिलकर विरोध जताया ।

राजस्व विभाग में व्याप्त भृष्टराचार के खिलाफ जूनियर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में वकीलो द्वारा जिला तहसील में जाकर आपत्ति जताई है ।अध्यक्ष  ने कहा अगर तहसील के अधिकारी मनमानी करना बंद नहीं किये, तो हम सभी अधिवक्ता मिलकर विरोध करेंगे । इस मौके पर अधिवक्ता सुनील कुमार पाण्डेय, राजू उपाध्याय,सुमित सिंह,विवेकानंद पाण्डेय, अरविन्द तिवारी,अखिलेश सिंह,दुर्गेश उपाध्याय,प्रदीप सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे ।