बॉलीवुड हीरोइनों आज कल खुद को ट्रेंडी दिखाने के लिए बेकार से बेकार ड्रेस पहन लेती हैं। इसके चलते कभी-कभी उन्हें वार्डरोब मॉलफंक्शन का भी शिकार होना पड़ता है। अभी तक कई हीरोइनों के वॉर्डरोब मालफंक्शन की खबरें आ चुकी हैं।

इस फिल्म में डिंपल ने ऋषि कपूर के साथ काम किया था। फिल्म में डिंपल ने कई हॉट सीन दिए थे। फिल्म के लिए डिंपल को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था। ये हादसा डिंपल के साथ तब हुआ था जब वो फिल्म में नहाने का सीन शूट कर रही थीं।

इस दौरान उनका तौलिया सरक गया था। तब सेट पर मौजूद लोग शर्म से पानी-पानी हो गए थे। इस शूट का वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। फिल्म में डिंपल ने ऋषि के साथ कई किस सीन भी दिए थे।
बता दें कि डिंपल ने साल 1982 में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। लेकिन उन्होंने साल 1985 में फिर से फिल्मों में वापसी की। फिल्म ‘सागर’ की उनकी कम बैक फिल्म थी।