Thursday , December 19 2024

बलिया :जानलेवा बना ईयरफोन, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

rel

संवाददाता : ईयरफोन लगाकर रेल पटरी के पास शौच करना  जानलेवा साबित हुआ। रसड़ा-इंदारा रेलखंड पर छितनहरा गांव के सामने बुधवार की सुबह ऐसा ही करने में एक युवक की उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रसड़ा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

बताया जाता है कि करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के पहराजपुर गांव निवासी 19 वर्षीय रवि कुमार कुछ दिनों छितनहरा गांव में अपने फूफा मुन्ना राम के घर आया हुआ था। बुधवार को सुबह में वह अपनी बुआ के लड़के के साथ घर से शौच के लिए निकला था। गांव के सामनेही रेल पटरी के समीप रवि शौच करने लगा। उसके साथ गया बुआ का लड़का कुछ दूरी पर बैठकर किसी से बात कर रहा था। लोगों की मानें तो रवि शौच के दौरान अपने ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था। इस बीच मऊ की ओर से बलिया जा रही उत्सर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की टक्कर से रवि कुछ दूर छिटक गया। घटना के बाद उसके बुआ का लड़का चीखने-चिल्लाने लगा। थोड़ी ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ पहुंच गई। खबर पाकर रवि की बुआ परिवार के साथ पहुंच गयी। सूचना मिलने पर रवि के घर के लोग भी पहुंच गये।