Saturday , January 18 2025

धनबाद में हत्या से गोन्हिया छपरा में सियापा, रानीगंज और बैरिया बाजार बंद

go
विक्रम सिंह पूर्व विधायक बैरिया

सोनू पाठक, बलिया :धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या से पूरा द्वाबा क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई । उनके पैतृक गांव गोन्हियाछपरा में तो बुधवार को पूरी तरह सियापा पसरा रहा। मौन साधे लोग कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे। घर पर परिवार के शुभचिंतक पहुंचकर संवेदना जता रहे थे।

गोन्हियाछपरा स्थित आवास पर नीरज सिंह के बड़े पिताजी द्वाबा (अब बैरिया) के पूर्व विधायक विक्रम सिंह के मुंह से बोल नहीं निकल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे पूर्व विधायक घटना की खबर मिलने के बाद से रोये जा रहे हैं। इनके बेटे व बैरिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह सूचना आने के साथ ही अपने कुछ सहयोगियों के साथ धनबाद के लिए रवाना हो गये। आवास पर तो सन्नाटा पसरा ही था ।

ग्रामीणों के अनुसार नीरज सिंह काफी मिलनसार थे। जब भी वे गांव आते थे, सभी से बड़े आदर व प्रेम से मिलते थे। स्व. राजन सिंह के चार बेटों में नीरज सबसे बड़े थे। झरिया-धनबाद की राजनीति में इनकी मजबूत पकड़ थी। जब नीरज सिंह की चाची व बलिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामधीर सिंह की पत्नी इंदू सिंह धनबाद की मेयर थी तो वे डिप्टी मेयर थे। नीरज के एक भाई मुकेश सिंह की सड़क हादसे में कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। सबसे छोटे भाई एकलव्य वर्तमान में धनबाद के डिप्टी मेयर हैं। जबकि एक अन्य भाई अभिषेक सिंह कारोबार देखते हैं। करीब चार साल पहले ही नीरज की शादी हुई थी। हालांकि अभी उनकी कोई संतान नहीं है।

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या पर रानीगंज और बैरिया  बाजार के व्यवसाइयों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर शोक जताया। व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार बुधवार को पूरी तरह बंद रहा। गलियों में स्थापित दुकानों का भी ताला नहीं खुला। व्यापारियों ने नीरज सिंह की हत्या पर शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही घटना का विरोध भी किया। बंद के चलते सब्जी मंडी, गुड़हटी, चावलपट्टी, किराना पट्टी पर दिन भर सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान रोशन गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुन्ना शर्मा, सलीम अंसारी, मुमताज अंसारी, रेयाज अंसारी, प्रेमनाथ सराफ, पीयूष सिंह, रजनीश गुप्ता, मु. शाहीद, प्रकाश वर्मा, मनोज मद्धेशिया, देवनाथ प्रसाद, प्रेमनाथ प्रसाद, नन्दजी तिवारी आदि थे।