Saturday , January 18 2025

बलिया :फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

brekin-1

रेवती में मंगलवार की रात को आग लग गई। इससे इसमें रखा लाखों का सामान राख हो गया। ग्रामीणों के घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे अगल-बगल के घरों में भी नुकसान पहुंचा हैं। दुकान में लगी लाखो की फर्नीचर जलकर ख़ाक ।

रामेश उपाध्याय व उमेश उपाध्याय की झोपड़ी में लकड़ी की दुकान है। शाम को दुकान बंद कर ये दोनों अपने-अपने घर चले आए। देर रात को अचानक दुकान में आग की लपटें निकलने लगी। अगल-बगल के लोगों की नजर इस पर काफी देर बाद पड़ी। इनके हो हल्ला पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। साथ ही आग को फैलने से रोकने के प्रयास में लग गए। इन दुकानों में रखा फर्नीचर के सामान भी जल उठे। दुकानदार भी भागते हुए मौके पर पहुंच गए। दुकान को जलते देख दोनों दुकानदार अवाक हो गए। किसी तरह से आग को शांत किया गया। इसमें दुकानों में रखा लाखों की लकड़ी समेत अन्य सामान राख हो गया। दुकान में आग कैसे लगी इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा रही। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।