Sunday , February 23 2025

RS में रामगोपाल ने कहा, ‘RSS के इशारे पर OBC आरक्षण खत्म करना चाहती है मोदी सरकार’

शुक्रवार को राज्य सभा में ओबीसी आरक्षण को खत्म करने के आरोप को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने मोदी सरकार पर RSS के इशारे पर ओबीसी आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया।ram-gopal
गौरतलब है कि गुरुवार को केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की जगह नया आयोग बनाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी दे दी थी।
 अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार इसके लिए संसद में संशोधन विधेयक लाएगी। मोदी कैबिनेट का ये फैसला जाट आरक्षण के पेंच सुलझाने से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि जाटों ने आरक्षण के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार और केन्द्र सरकार पर लगातार दबाव बना रही है।
अब इस फैसले के बाद इस आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जाएगा। अभी तक पिछड़ा वर्ग आयोग को वैधानिक दर्जा मिला हुआ था। लेकिन संवैधानिक दर्जा मिल जाने के बाद आयोग किसी जाति को पिछड़े वर्ग में जोड़ने और हटाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेज सकता है।