Saturday , December 28 2024

कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से लालू घायल, कमर में लगी चोट

राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को बाल- बाल बच गए। पटना के दीघा इलाके में आयोजित एक यज्ञ में शामिल होने पहुंचे लालू यादव का मंच टूट गया। जानकारी के अनुसार यज्ञ में पहुंची भीड़ को जब दिखा कि मंच पर लालू आए हैं तो भीड़ में शामिल लोग मंच पर चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में मंच टूट गया। 
lalu-prasad-yadav_1488313811

इस हादसे में लालू प्रसाद के कमर में हल्की चोट लगी है। हादसे के बाद लालू प्रसाद सीधे इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) अस्पताल पहुंचे, जहां उनका एक्स-रे हुआ। जांच के बाद आराम करने की सलाह दी गई है।

अस्पताल में लालू के साथ उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव  और तेज प्रताप यादव के साथ उनकी बेटी मीसा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।