Thursday , January 9 2025

मन की बात: खाने की बर्बादी गरीबों के साथ अन्याय, छोटी-छोटी चीजों से बनेगा ‘न्यू इंडिया’

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 30वां संस्करण था. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी का ये पहला रेडियो कार्यक्रम था. इस बार मन की बात में पीएम मोदी ने परीक्षाओं से लेकर डिप्रेशन की समस्या तक पर बात की. पीएम ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और हफ्ते में एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने का संकल्प लेने को कहा. इसी के साथ पीएम ने गंदगी को लेकर लोगों को अपने अंदर गुस्सा पैदा करने की बात कही.

pm-modi-planned-protection-for-pregnant-womenयहां पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की बात की अहम बातें:-

  • भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है, मैटरनिटी लीव को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया गया है.
  • योग भी अपने मन को स्वस्थ रखने के लिये एक अच्छा तरीका है. 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इसे लेकर कोई सुझाव हो तों जरूर भेजें.
  • डिप्रेशन में सप्रेशन की जगह एक्र्सप्रेशन जरूरी है, दुनिया में 35 करोड़ लोग अवसाद के शिकार हैं, हमें इसको लेकर बात करनी चाहिए.
  • 7 अप्रैल, विश्व स्वास्थ्य दिवस है इस बार यूएन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डिप्रेशन विषय पर फोकस किया है.
  • हम प्लेट में उतना ही खाना लें जितना खा सकें, खाना बर्बाद ना करें.
  • स्वच्छता ने आंदोलन का रूप लिया, मैं चाहता हूं, देशवासियों के मन में गन्दगी के लिए गुस्सा पैदा हो. एक बार गुस्सा पैदा होगा तो हम ही गंदगी के खिलाफ़ कुछ-न-कुछ करने लगेंगे.
  • ढेड़ करोड़ लोगों ने भीम एप डाउनलोड किया, 70,000 लोगों ने व्यापारियों वाला पुरस्कार प्राप्त किया.
  • न्यू इंडिया ट्रैफिक नियमों का पालन करे, एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने का संकल्प करें.
  • नोटबंदी के बाद से डिजिटल पेमेंट के अलग-अलग तरीक़ों में काफ़ी वृद्धि देखने को मिली है.
  • कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाना है. पिछले कुछ महीनों में बहुत बड़ी मात्रा में लोग डिजिधन आंदोलन में शामिल हुए.
  • छोटी-छोटी चीजों के जरिए लोग न्यू इंडिया का सपना पूरा होते हुए देख पाएंगे. देशवासी संकल्प करें और मिलकर कदम उठाएंतो न्यू इंडिया का सपना हमारे सामने सच हो सकता है.
  • न्यू इंडिया कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, यह सवा सौ करोड़ लोगों का सपना है.
  • गांधी की कार्यशैली में एक बड़ा अद्भुत बैलेंस था.
  • गांधी ने एक सिक्के के दो पहलू बना दिए थे, एक सिक्के का एक पहलू संघर्ष, तो दूसरा पहलू सृजन.
  • यह चंपारण सत्याग्रह का शताब्दि वर्ष है, सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वाले किसी भी व्यक्ति को चंपारण सत्याग्रह का अध्यन जरूर करना चाहिए.
  • देश के युवाओं से अनुरोध है जब भी समय मिले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि पर जरूर जाएं.
  • अग्रेज भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव से डरते थे, इसीलिए एक दिन पहले ही फांसी दे दी.
  • भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की गाथा को हम शब्दों में बयां भी नहीं कर सकते.
  • 23 मार्च को भगत सिंह को उनके साथियों के साथ फांसी पर लटका दिया गया था.
  • आज 26 मार्च को बांग्लादेश का स्वतंत्रता दिवस, मैं बांग्लादेश के सभी साथियों को बधाई देता हूं.
  • भारत बांग्लादेश का मजबूत साथी है, हम हर परिस्थिति में साथ खड़े हैं.
  • देश में ज्यादातर परिवार बच्चों के एग्जाम्स में लगे होंगे.