Saturday , January 18 2025

खेत में रखी नवजात को मिली ममता की आचल

brekin
कस्बे के भेदी ब्रह्म स्थान के पास सुखपुरा-बेरूआरबारी मार्ग के पास  गेहं के खेत में रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली। सुखपुरा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उक्त बच्ची को कस्बे के निवासी हीरा राजभर की पत्नी भागमनी देवी को पालन पोषण के लिए सौंप दिया।

रविवार की सुबह उक्त खेत में सरसो की कटाई की जा रही थी। इसमें कई मजदूर लगे थे। कटाई के दौरान मजदूरों को एक बच्चे के रोने की अवाज सुनाई दी। मजदूर उस तरफ गये। उसी खेत के बीच में ही कुछ कपड़ों मंे लिपटी एक नवजात बच्ची मिली। उसे भागमनी ने गोद में उठा लिया और बच्ची को लेकर थाने पहंुची। महिला ने बच्ची की परवरिश की इच्छा जाहिर की। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को भागमनी को सौंप दिया। इस मौके पर एसओ रत्नेश सिंह भी थे।