Thursday , December 19 2024

गरिमा हत्या कांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

brekin
सोनू पाठक,रेवती(बलिया)। दो वर्षीय मासूम बच्ची गरिमा हत्याकांड के दूसरे आरोपी को भी रेवती पुलिस ने शनिवार के दिन पकड़कर चालान न्यायालय कर दिया। देवर-भाभी विवाद प्रकरण में बुधवार को देवर सागर ने भाभी की गोद से मासूम गरिमा को छीन कर पटक दिया था। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। शव को गुरुवार के दिन छुपाने हेतु भैसहां स्थित एक बगीचे में गाड़ दिया गया था परंतु पुलिस पुलिस को भनक लगते ही पुलिस ने शव को बगीचे से निकाल अपने कब्जे में ले लिया गया था। प्रधान बरमेश्वर यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय ने बताया कि आरोपी सागर रजक स्थानीय बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया ।इससे पूर्व एक अन्य आरोपी विद्यावती देवी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।