Thursday , July 17 2025

बिहार में मजदूरी मांगने पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, 1 गिरफ्तार

beating-murder-of-foreign-in-vasant-kunj-delhi

बिहार में भोजपुर जिले के धनगांई थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, जिले के तरारी थाना क्षेत्र के गहनुआ गांव निवासी जुगेश तिवारी (42 वर्ष) पिछले कुछ समय से शिवपुर गांव निवासी अजय तिवारी के यहां मजदूरी का काम कर रहा था। मजदूरी को लेकर गुरुवार देर रात जुगेश और अजय के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद अजय ने जुगेश की जमकर पिटाई कर दी। 

धनगांई के थाना प्रभारी मनिंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अजय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।