Sunday , November 24 2024

सभी कंपनियों के प्लान पर एक नजर एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और BSNL के लेटेस्ट प्लान

रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इसके बाद हैप्पी न्यू ऑफर को जारी रखने के लिए कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप शुरू की है जो 303 रुपये की है। जियो के इस प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल ने भी कई प्लान लॉन्च किए हैं। आइए इन पर डालते हैं एक नजर। 

jio_1488614335सभी कंपनियों के प्लान पर एक नजर

जियो 303 रुपये
जियो के इस प्लान में प्राइम मेंबर को 28 दिनों के लिए 28 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसैज और रोमिंग फ्री की सुविधा मिलेगी, वहीं नॉन प्राइम मेंबर को 2.5 जीबी डाटा मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसैज और रोमिंग फ्री की सुविधा रहेगी। प्राइम मेंबरशिप 99 रुपये की है। डाटा यूज की लिमिट 1 जीबी प्रतिदिन है।
एयरटेल 345 रुपये
एयरटेल के 345 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 28 जीबी 4जी डाटा, 1,200 मिनट कॉलिंग है। डाटा यूज की लिमिट दिन में 500 एमबी और रात में 500 एमबी है। वहीं 549 रुपये वाले प्लान में 28 जीबी ही डाटा मिलेगा लेकिन प्रतिदिन डाटा यूज की लिमिट नहीं होगी। यह प्लान सभी के लिए नहीं है।
वोडाफोन 346 रुपये
वोडाफोन के 346 रुपये प्लान में 28 दिनों के लिए 28 जीबी 4जी डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग होगी। प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 1 जीबी होगी। यह प्लान सभी के लिए नहीं है।
बीएसएनएल 339 रुपये
बीएसएनएल के 339 रुपये वाले प्लान में 56 जीबी 3जी डाटा यानी 28 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डाटा। साथ में बीएसएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर रोज 25 मिनट फ्री कॉलिंग है। इसके अलावा कंपनी ने देश के उन सभी स्मार्टफोन यूजर्स को 1 जीबी डाटा फ्री में देने का ऐलान किया है जो इंटरनेट यूज नहीं कर रहे हैं।
आइडिया 348 रुपये
आइडिया के 348 रुपये वाले प्लान में 1 महीने के लिए 14 जीबी डाटा है जिसमें प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 500 एमबी है। हालांकि यह प्लान 4जी हैंडसेट यूजर्स के लिए ही है। यह प्लान माय आइडिया ऐप के जरिए चेक किया जा सकता है। यह प्लान सभी के लिए नहीं है।