Sunday , November 24 2024

‘गंवार’ कहे जाने पर भी खुश हैं ट्विंकल खन्ना, वजह है बेटा

एक हाउसवाइफ और एक मॉम के तौर पर अक्षय कुमारट्विंकल खन्ना को बेशक सबसे बेहतर मानते हों लेकिन उनके बेटे आरव के दोस्तों के लिए ट्विंकल गंवार और जंगली हैं। 
चौंक गए ना ? लेकिन ये सच है और इसका खुलासा खुद ट्विंकल ने किया।

110हाल ही में डीएनएक को दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल से जब पूछा गया कि क्या वो एक फ्रैंडली मां हैं, तो ट्विंकल ने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि मैं एक फ्रैंडली मां हूं, बल्कि मैं फ्रैंडली होने की कोशिश भी करती हूं, लेकिन आरव के दोस्त मुझे गंवार कहते हैं। मेरा मानना है कि ये आज के समय में ये आपके लिए एक कॉम्पलीमेंट है, तारीफ है लेकिन सुनने में काफी खराब लगता है पर मेरा बेटा कहता है कि ये अच्छी बात है।’
ट्विंकल और अक्षय के दो बच्चे हैं, बेटा आरव और बेटी नितारा। ट्विंकल कहती हैं कि वो पूरी कोशिश करती हैं उनके बच्चों को वो प्राइवेसी मिले जिसके वो हकदार हैं। ट्विंकल ने कहा, ‘मैं एक मां हूं तो इसलिए मेरी ड्यूटी है कि मैं अपने बच्चों को सुरक्षा दूं। इसी लिए मुझे सोशल मीडिया पर ना तो आरव की तस्वीरें डालना पसंद है और ना ही नितारा की क्योंकि वो बेशक बच्चे हैं लेकिन उन्हें भी प्राइवेसी चाहिए।’

‘हालांकि मुझे फोटोग्राफरों द्वारा उनकी तस्वीरें खींचे जाने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं उन्हें तब तक लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करूंगी जब तक कि वो इसके फायदे और नुकसान ना समझ जाएं।’

वाकई ट्विंकल की इन बातों पर खुद अक्षय को भी गर्व महसूस होता होगा। वो खुद भी कई मौकों पर ट्विंकल की तारीफ करते रहे हैं और उन्हें एक बेहतर हाउसवाइफ और बेस्ट मॉम मानते हैं।

फिल्म की बात करें तो ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय का किरदार रियल लाइफ में मुरुगनाथम से प्रेरित है जिन्होंने सभी विरोधों का सामना करते हुए सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम किया था।

फिल्म की बात करें तो ट्विंकल खन्ना पति अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय का किरदार रियल लाइफ में मुरुगनाथम से प्रेरित है जिन्होंने सभी विरोधों का सामना करते हुए सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम किया था।