Thursday , January 9 2025

पैलेट गन का विकल्प तलाशे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट ने दिया 2 हफ्ते का समय

जम्मू कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल के मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दूसरा तलाश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दो हफ्ते का समय देते हुए कहा कि ऐसे विकल्प निकालो जिससे दोनों पक्षों में से किसी को नुकसान न पहुंचे।  

2017_3$largeimg27_Mar_2017_141400693हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद पैलेट गन के इस्तेमाल पर बहस शुरू हुई थी। इस हमले में पैलेट गन से कई लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, घायल हुए थे। कुछ लोगों ने तो अपनी आंख की रोशनी तक गंवा दी। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने जुलाई 2016 में पैलेट गन की जगह अन्य विकल्पों की तलाश के लिए एक टीम का गठन भी किया था। टीम ने गृह मंत्रालय को अगस्त 2016 में अपना रिपोर्ट भी सौंप दिया था। आपको बता दें इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 10 अप्रैल होगी।