Saturday , January 18 2025

दयाछपरा में चल रहे अवैध शराब पर चला पुलिस का डंडा


brekin-1

बलिया । बैरिया  थानान्तर्गत दयाछपरा मे संचालित अवैध महुआ निर्मित शराब की भाठीयो पर छेत्रधिकारीय त्रयंबकम नाथ दूबे के नेतृत्व मे बैरीया, हल्दी और दोकटी  टीम की संयुक्त छापेमारी में देशी शराब के कारोबारियो की भठ्ठियों और सैकड़ो लीटर शराब को पुलिस टीम ने नष्ट कर दिया मौके से अबैध शराब कारोबारी फरार हो गए ।

पुलिस टीम को देखकर अवैध शराब कारोबारी भाग निकले उनके ठिकाने से   310 लीटर शराब और 10 कून्टल लहन बरामद करते हुए 25 भठीयो को नष्ट कर दिया गया । बैरीया से उपनिरीक्षक रामदिनेश तिवारी दोकटी से थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,हल्दी से थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित पीएसी के जवान मौजूद रहे अधिकारियो ने बताया की शराब कारोबारीयो पर 272 के तहत करवाई की जाएगी