Thursday , December 19 2024

अवैध खनन का खुलासा मौरंग से लदी दो ट्रैक्टर जब्त

IMG-20170328-WA0000

सोनू पाठक,बलिया । हल्दी थाना  पुलिस ने  बिहार घाट से आ रही दो मौरंग भरी ट्रैक्टर पकड़ा है।इस मामले में हल्दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौरंग से लदी ट्रैक्टर को चालान कर मुकदमा दर्ज किया है। लोकनिर्माण टाइम्स ने इसकी रिपोर्टिंग लगातार कर रहा है उसी के खबर के असर से बड़ी मात्रा में चल रहे अवैध खनन का भँडाभोड़ हुआ है ।
हल्दी के बिहार घाट पर   सैकड़ो ट्रक मौरंग (लाल बालु ) डंप पड़े हैं। पीपा पुल के रास्ते दर्जनो टैक्टर प्रतिदिन यूपी में मौरंग की सप्लाई बिना रॉयल्टी के बेचीं जा रही थी । बिहार के सोनपुर से आने वाले मौरंग को जिले के सभी दुकानों पर धड़ल्ले से सप्लाई हो रही है ।अवैध रूप से मौरंग और बालू की खनन की शिकायत अखिलेश सरकार के कार्यकाल में धड़ले से चल रहा था । लेकिन योगी सरकार की सख्त रुख और लोकनिर्माण टाइम्स की खबर के असर से पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

अवैध खनन से राज्य सरकार के लाखो रुपये के राजस्व का घाटा लग रहा है।इतना कुछ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे ।
खनन विभाग व पुलिस को काफी दिनों से इस बात की जानकारी थी,लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही होती थी।इन लोगों के ऊपर किस तरह का दबाव था यह तो संबंधित अधिकारी ही बता पायेगें।लेकिन स्थानिय चट्टी पर तरह-तरह की चर्चाये है।
सरकार बदलते ही हल्दी पुलिस हरकत में आई और दो ट्रेक्टर ट्राली लाल बाबु ड्राईबर सहित हल्दी के भदवरिया टोला से पकड़ा ।वही रास्ते में एक ट्राली सफेद बालु लावारिस हाल में मिला।पकड़े गए दोनो ट्रेक्टर ड्राईबर मिन्टु कमकर पुत्र सुभाष कमकर व छोटे लाल राम पुत्र केशव राम निवासी बड़की नैनिजोर थाना ब्रम्हपुर बिहार के रहने वाले हैं।इन लोगों ने बताया कि ट्रेक्टर मालिक राजगृह सिंह पुत्र राम आशिष राय व सुनील पान्डेय पुत्र शिवशंकर पान्डेय दोनो ईश्वरपुरा थाना- शाहपुर, आरा बिहार के है।दोनों ट्रेक्टरो का नम्वर क्रमशः BR 03K 6990 व BR 44G 3985 है।हल्दी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 182/17,व 183/17धारा 207mv एक्ट के तहत दोनो को सीज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दिया है।