बलिया।उत्तर प्रदेश की सत्ता केसरियामय होने के बाद भाजपा विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ला बलिया सदर से प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार बलिया में 1 अप्रैल को आ रहे है । इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह है । अपने विधायक की आगमन पर स्वागत के लिए बलिया नगर की जनता तैयारिया शुरू कर दी है । ज्ञात हुआ है की आनन्द स्वरूप शुक्ल लखनऊ से सडक मार्ग से बलिया आएगे ।
उत्तर प्रदेश ने जहाँ भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया वही कई रिकॉर्ड भी टूटे और बने भी । कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया है बलिया जिले की बलिया नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे आनंद शुक्ल ने । बलिया से भाजपा को कुल 5 सीटे मिली है । लेकिन आनंद स्वरूप शुक्ल जितने वोटो से विजयी हुए है उससे अधिक मत से किसी और ने बलिया में जीत दर्ज नहीं की है । भाजपा की यह जीत कई मायने में खास है । भाजपा की यह उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत है ।
आनंद स्वरूप शुक्ल ने राजनीति की शुरुवात सतीश चन्द्र कालेज से छात्र नेता के तौर पर की थी । 2017 के चुनाव में आनंद स्वरूप शुक्ल को भाजपा ने बलिया नगर से अपना प्रत्याशी बनाया था।