Saturday , January 18 2025

फरार अभियुक्त गिरफ्तार,एक साल से चल रहा था फरार

brekin-1

 

बलिया : थाना हल्दी अंतर्गत एक साल से फरार चल रहा अभियुक्त सतीश तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी निवासी सीताकुंड निवासी को हलगी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है .
मु न 1606/15धारा 128जा फ़ौजदरी  मॆ वांछित अभियुक्त सतीश तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी सा सीता कुंड थाना हल्दी जो एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था . आज हल्दी पुलिस ने  पकड़कर न्यायालय बलिया भेजा दिया . कोर्ट ने तिवारी को  एक माह  की सजा सुनाते हुये जेल भेज दिया है .