Saturday , January 18 2025

आनलाइन होगी जमीन-जायजाद की रजिस्ट्री,वेंडरो के सामने बेरोजगारी की समस्या

rjistri

 

 

 

लखनऊ :जमीन की खरीदी बिक्री में पारदर्शिता लाने के साथ ही समय की बचत को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू करने की दिशा में कार्य तेजी से शुरू हो गया है । अब  अप्रशिक्षित स्टाफ की वजह से प्रक्रिेया में समय लगने के कारण एक रजिस्ट्री के लिए लोगों को दो से ढाई से घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। अब आप घर बैठे क्र सकेगे रजिस्ट्री इसके लिए सरकार के नेर्देश पर इस दिशा में युध्ध स्तर पर कार्य शुरू हो गया है ।

मेनुअली काम होने की सूरत में एक रजिस्ट्री में आधे घंटे का समय लगता था। अब
न स्टाम्प खरीदने का झंझट रहेगा। न ही सर्किल रेट जानने के लिए दौड़ भाग करनी पड़ेगी। जी हां आने वाले तीन-चार महीनों के भीतर रजिस्ट्री से जुड़ी जानकारियां घर बैठे मिलेंगी। इसके लिए निबंधन विभाग महाराष्ट्र की तर्ज पर एक सॉफ्टवेयर तैयार करने में लगा हुआ है। इसमें एक सॉफ्टवेयर के जरिए ही रजिस्ट्री का पूरा काम किया जा सकेगा। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद रजिस्ट्री से जुड़े सभी काम ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
ये होगी प्रक्रिया
इस प्रकिया में निबंधन विभाग की वेबसाइट पर एक प्रोफार्मा दिया गया होगा। इसमें जमीन की खरीद-फरोख्त की सभी जानकारियां देनी होंगी। पूरे प्रोफार्मा में करीब 22 कॉलम भरने होंगे। इसमें सेलर और परचेजर का नाम, पता सहित जमीन की मौजूदा स्थिति का ब्योरा देना होगा। जैसे ही प्रोफार्मा में संबंधित क्षेत्र का नाम भरा जाएगा, वैसे ही सर्किल रेट खुदबखुद कैलकुलेट हो जाएगा। साथ ही आपको यह भी पता चला जाएगा कि जमीन के एवज में कितना स्टाम्प शुल्क चुकाना है। इसकी पेमेंट आप अपने क्रेडिट-डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं।
—————–
झूठी जानकारी देने वालों पर शिकंजा
इस व्यवस्था के जरिए झूठी जानकारी देने वालों पर शिकंजा कसेगा। अगर कोई व्यक्ति स्टाम्प ड्यूटी बचा नही जा सकेगा .

 

ऑनलाइन रजिस्ट्री, स्टाम्प वेंडरों के सामने बेरोजगारी का संकट
आनलाइन रजिस्ट्री शुरू होने से पुस्तैनी व्यवसाय वेंडरो के सामने बेरोजगारी की समस्या पैदा होगी .

ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू करने में उत्तर प्रदेश राजस्थान , मध्यप्रदेश , छत्तीसग,बिहार , उत्तराखंड, मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र से पिछड़ गया है
रजिस्ट्री शुरू करने में उत्तर प्रदेश ,छत्तीसगढ़ बिहार के बाद मध्यप्रदेश से भी पीछे हो गया है।