Wednesday , December 18 2024

J&K: पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

pulwama-1481975899
सुरक्षा बलों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में आतंकीयों  ने आज सेना के एक काफिले पर गोलीबारी की। इस हमले में 3 जवान शहीद हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर में पंपोर  नगर के कदलाबाल में सेना के एक काफिले पर गोलियां चलायीं।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।