Monday , November 18 2024

चेन्नई टेस्ट: इंग्लैंड के 477 के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत

parthiv-patel-1481976333
पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं

चेन्नई: भारत ने एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाजलोकेश राहुल (30 नॉटआउट) और पार्थिव पटेल (28 नॉटआउट) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत अभी भी मेहमानों से 417 रन पीछे है।

इंग्लैंड नेमोइन अली  (146), जोए रूट (88), पदार्पण मैच खेल रहे लियाम डॉसन (66 नॉटआउट) और आदिल राशिद (60) की अहम पारियों की बदौलत पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उमेश यादव और ईशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले। रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला।