Saturday , December 28 2024

CM योगी , शपथ ली किसी और नाम से, बंगले में लिखा है दूसरा नाम

लखनऊ। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है। मगर, सेलिब्रिटीज और पूर्व में मुख्यमंत्री रहे लोग अपने नाम में कोई अतिरिक्त अक्षर लिखते हैं, जिसे वे मानते हैं कि वह उनके लिए शुभ रहा है। ऐसा ही अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मामले में भी देखने को मिल रहा है।

BBमुख्यमंत्री आदित्य नाथ ‘योगी’ का नाम पिछले 10 दिनों में तीन बार बदल चुका है। अपने 5 कालीदास मार्ग निवास के बाहर नाम की प्लेट में यह बदलाव पिछले 10 दिनों से नियमित रूप से दिख रहा है। पहले उनका नाम योगी आदित्यनाथ लिखा गया था, जिसे बाद में बदलकर आदित्य नाथ योगी किया गया और अब एक बार फिर उसे बदलकर योगी आदित्य नाथ कर दिया गया है।

तीसरी बार किया गया बदलाव नवरात्र के पहले दिन किया गया है, जब उन्होंने सीएम हाउस में प्रवेश किया। 19 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले उनकी नेम प्लेट में योगी आदित्यनाथ लिखा था, जिसमें ‘योगी’ अन्य शब्दों की अपेक्षा छोटे फॉन्ट में लिखा गया था। मगर, शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने खुद को आदित्यनाथ योगी कहा।

सूचना विभाग की ओर से भेजे जाने वाले प्रेस नोट ने भी इस मामले को सुलझाने में कोई मदद नहीं की। उनमें से कुछ ने यूपी के सीएम का नाम आदित्यनाथ योगी और अन्य में योगी आदित्यनाथ लिखा गया था। उनके सत्यापित ट्विटर हैंडल में उनका नाम myogiadityanath लिखा है। उनका फेसबुक अकाउंट Yogi Adityanath लिखा गया है।

वहीं, उनके किसी भी चुनावी हलफनामे में योगी के बारे में नहीं लिखा गया था। अपने सभी चुनावों में उन्होंने जो हलफनामे पेश किए हैं, उनमें से किसी में भी नाम के आगे योगी नहीं लगाया गया था। मगर, उनमें भी आदित्यनाथ को अलग-अलग तरीके से लिखा गया था। किसी में आदित्य नाथ लिखा गया था, तो किसी में आदित्यनाथ लिखा गया था।

तकनीकी रूप से उनका नाम दो शब्दों से मिलकर बना है। आदित्य उसका पहला नाम है। नाथ एक अलग शब्द है, जो नाथ संप्रदाय को दर्शाता है, जिससे मुख्यमंत्री जुड़े हैं। वह गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी भी हैं। कोई भी अधिकारी मुख्यमंत्री के नाम-परिवर्तन पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं है। वे इसे व्यक्तिगत मुद्दा कह रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (Jayalalithaa) अपने नाम के अंत में एक a अतिरिक्त जोड़ती थीं। वहीं, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी अपने नाम की स्पेलिंग में एक अतिरिक्त अक्षर जोड़ती हैं।