Sunday , January 19 2025

समाज को नई दिशा देने वाले पत्रकार परमेश्वर वर्मा की पुण्य तिथि पर नगर को मिलेगा समुदायिक केंद्र और पत्रकार दिर्घा

IMG-20170402-WA0017

बलिया पत्रकार जगत का चर्चित सख्सियत स्व परमेश्वर वर्मा की पूण्य तिथि दिनांक 4 अप्रैल को मनाया जाएगा . परमेश्वर वर्मा अपनी लेखनी से समाज में नई दिशा देने का काम किया उनकी लेखनी में  आधुनिक भारत की झलक मिलती है . उनके पिछले पुण्यतिथि पर नगर पंचायत चेयरमैन सुनील सिंह ने परमेश्वर वर्मा की स्मृति में बड़ी बाजार स्थित पुराना बख्शी खाना में  समुदायिक केंद्र का निर्माण और पत्रकार दीर्घा बनाने की घोषणा किया था . जिसका निर्माण  रिकार्ड समय में कराकर   4 अप्रैल को लोकार्पण किया जाना सुनुश्चित किया गया है .

नगर पंचायत स्थित  बीच बाजार में पुराना बख्शी खाना था जिसको तोडकर वर्तमान चेयरमैन सुनील सिंह द्वारा  स्व परमेश्वर वर्मा के स्मृति में समुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है . समुदायिक केंद्र में बारात घर ,शौचाल,स्नानागार और पत्रकार दीरघा बनाया जा रहा है जो  लगभग बनकर तैयार हो चुका है . सुनील सिंह ने बताया की इसका लोकार्पण स्व पत्रकार परमेश्वर वर्मा की पूण्य तिथि को किया जाना निश्चित हुआ है और इसका नाम भी पत्रकार परमेश्वर वर्मा के नाम पर रखा जाएगा . इसको लेकर कार्य युध्ध स्तर  पर चल रहा है . ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी ने सुनील सिंह का आभार व्यक्त किया है .

रामेश्वर वर्मा का जन्म बलिया जिला स्थित नगर पंचायत बांसडीह में सन 1937 को स्वर्णकार परिवार में हुआ था . व्यवसाई परिवार में जन्मे स्व वर्मा की रूचि व्यवसाय में नही लगा जिस समय लोग पढाई से दूर भागते थे उन दिनों में स्नातक की डिग्री लिया और स्वास्थ विभाग में नौकरी भी किया लेकिन  हमेशा  से ही समाज में फैली  छूआछूत और महिलाओ पर हो रहे अत्याचार ने उनकी दिल को झकझोर क्र रख दिया जिसका विरोध करने के लिए पत्रकारिता का मार्ग चुना और अपनी लेखनी की धार से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए कई आर्टिकल लिखे जो आज भी याद किया जाता है . उनके लेखनी में हमेशा स्वच्छता और छूआछूत और महिलाओं पर हो रही अत्याचार की पीड़ा झलकती थी . वर्मा अंतिम समय तक दैनिक आज समाचार पत्र से जुड़े रहे उनकी मृत्यु 4.4.2013 को हुआ था.

वर्मा के परिवार में उनके दो पुत्र अनिल वर्मा और सुनील वर्मा है सुनील वर्मा भी अपने पिता की तरह सामाजिक चिंतक पत्रकार  है जो आज और अमर उजाला से जुड़े है  .

व्यापर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर ने कहा कि स्व परमेश्वर वर्मा पत्रकार के रूप में जननायक थे . उन्होंने अपनी लेखनी से समाज को बहुत कुछ दिया है . वर्मा बहुत अच्छे और इमानदार सख्सियत थे . उनकी कामो को भुलाया नही जा सकता .