Sunday , February 23 2025

इंडिया ओपन सीरीज के फायनल में पीवी सिंधु

नई दिल्ली: भारत की शीर्ष शटलर पी.वी. सिंधु आज रविवार को ‘इंडिया ओपन’ खिताब के लिए ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारीन के खिलाफ फाइनल मैच खेलेंगी। सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सुंग जी को 21-18, 14-18, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

pv-sindhu-loses-in-indian-open

रियो ओलंपिक्स फाइनल के बाद सिंधु और कैरोलिना के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फायनल में साइना नेहवाल को भी करारी मात दी थी।