Sunday , January 19 2025

यूपी में समय पर होगे निकाय चुनाव,परिसीमन का काम शुरू

nigm

अशोक कुमार गुप्ता, लखनऊ :यूपी में नई सरकार के गठन के बाद नगर विकास विभाग समय पर चुनाव कराने के लिए कमर कस लिया है .इसके तहत पिछली सरकार में कई नए निकायों का गठन और सीमा विस्तार किए गए निकायों का परिसीमन का काम तेजी से शुरू कर दी है  .इस सम्बन्ध में सम्बन्धित जिले के कलेक्टर को निर्देश दे दी गई है .परिसीमन के साथ रैपिड सर्वे और वार्डो के आरक्षण के कार्य भी हो रहा है .पांच साल में कुल 24 नगर निकाय का गठन हुआ है इसलिए इस बार 654 निकायों में  चुनाव होना है

निकायों का कार्यकाल 15 जुलाई  में खत्म हो रहा है अगर समय पर चुनाव नही हुआ तो सरकार को 15 जूलाई के प्रशासक नियुक्त करना पड़ जाएगा जबकि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग का मानना है कि सितंबर-अक्टूबर से पहले निकाय चुनाव कराना संभव नही  होगा  कारण है कि सपा सरकार ने अब तक न केवल बड़ी संख्या में नई नगरीय निकायों का गठन करने के साथ ही वर्तमान निकायों का दायरा बढ़ाया है बल्कि यह सिलसिला विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक जारी रहने की भी उम्मीद है। विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी चाहेगी की जल्द चुनाव हो ताकि इस जीत को निकाय चुनाव में भी भुनाया जाए
दरअसल, नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव कराने का दायित्व संभालने वाले राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2012 में सूबे के नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना 25 मई को जारी की थी। चार चरणों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर आयोग ने 13 जुलाई को निकायों के गठन की अधिसूचना भी कर दी थी। चूंकि अधिसूचना से सप्ताहभर में नवनिर्वाचितों की शपथ और एक माह में अनिवार्य रूप से सदन की पहली बैठक करने के निर्देश दिए गए थे इसलिए नियमानुसार सभी निकायों का कार्यकाल 13 जुलाई  को समाप्त हो रहा है
नई व प्रस्तावित नगरीय निकाय
फीरोजाबाद नगर निगम, गौरीगंज, खेकड़ा, गजरौला, भिनगा व खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद, रुधौली बाजार, बदलापुर, वलीदनगर, माहुल, गौराबादशाहपुर, सुमेरपुर, भानपुर, कुर्थीजाफरपुर, एका, महमूदपुर, बैरिया, लालगंज, चिरैयाकोट, बनकटी, परसपुर, मधुबन, बेलहरा, खिवाई व हर्रा नगर पंचायत, फैजाबाद व मथुरा नगर निगम, पकडिय़ा नौगंवा, सोनौली, ढकिया, बरियापुर, कांठ, गौराबाजार, पाकबड़ा, पनवाडी, जैतपुर, अगवानपुर, नसीराबाद, बाघनगर उर्फ बखिरा, बंथरा, मोहनलालगंज, निघासन, शाहजहांपुर, लोहता व रानीगंज नगर पंचायत आदि

जिन निकायों का बढ़ा दायरा
भरथना, जसवंतनगर, सिकंदराबाद, अशरफपुर किछौछा, शमशाबाद, झूंसी, भरवारी, मंझनपुर, हाथरस, मुबारकपुर, हमीरपुर, महोबा, मौदहा, संडीला व बांदा आदि

पिछले चुनाव में थे 630 निकाय
जिस रफ्तार से सपा सरकार द्वारा नए निकायों का गठन किया गया  है उससे उम्मीद यही है कि अबकी चुनाव में सूबे में नगरीय निकायों की संख्या बढ़कर 700 के करीब पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि पिछली बार आयोग ने 630 निकायों का चुनाव कराया था। इनमें 13 नगर निगम, 194 नगर पालिका परिषद व 423 नगर पंचायतें थी जिनके कुल वार्डों की संख्या 11295 थी।