Thursday , January 16 2025

टेनिस स्टार जोनाथन कोंटा ने मियामी ओपन फाइनल में लहराया अपनी जीत का परचम

नई दिल्ली: ब्रिटेन की टेनिस स्टार जोनाथन कोंटा ने मियानी ओपन फाइनल में अपनी जीत का परचम लहराया. इन्होंने इस मैच में अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है.

konta_58e1ce45cb7a6

जानथन कोंटा अभी सिर्फ 25 वर्ष की है, इनका मुकाबला मियामी ओपन की फाइनलिस्ट और बैडमिंटन महिला की नंबर वन खिलाडी डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी से हुआ था. कोंटा ने वोज्नियाकी को इस मुकाबले में 6 -4, 6-3 से हराया. इस जीत के बाद रैंकिंग की बात करे तो कोंटा को बेतरीन कामयाबी मिली है.

बता दे आपको जोनाथन कोंटा 2015 में 146 वे पायदान पर थी. इसके साथ ही अब जोनाथन कोंटा विश्व रैंकिंग 11 वी से सीधे 7 वी पर पहुंच गई है. वही भारत की रियो ओलिंपिक पीवी सिंधु ने इंडियन ओपन सुपर सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया, सिंधु का यह मुकाबला ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से हुआ था जिसे उन्होंने सिर्फ 46 मिनट में 21-19, 21-16 मात दे दी.