Thursday , December 19 2024

गाजीपुर में बोल्डर बिछाकर छोड़ दिया राहगीर परेशान

एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार पूरे उत्तर प्रदेश को गड्ढामुक्त करने के मामले में कड़े रूख अपना रही है। वहीं दूसरी ओर सैदपुर विकास खंड के अनौनी गांव में लगभग एक माह से बोल्डर बिछाकर छोड़ दिये गये हैं। इससे ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।gitipdisdak

इस समय क्षेत्र के देवगांव जिऊली मार्ग से अनौनी गांव को पिच मार्ग से जोड़ने की कवायद चल रही है। लगभग एक किलोमीटर लम्बे इस मार्ग के बन जाने से अनौनी, गजियां, डढ़वल, मधुबन सहित कईं गांव देवगांव जिऊली के मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि इस मार्ग पर पिछले लगभग एक माह से बड़े बड़े बोल्डर बिछाकर छोड़ दिये गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बोल्डर को रोलर मशीन से दबाया नहीं गया है। जिससे पैदल राहगीरों का भी आना जाना मुश्किल हो गया है। बाइक सवार तो कईं बार बोल्डर में उलझकर चोटिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से कईं बार अवगत कराया गया, लेकिन उनकी लापरवाही जस की तस बनी हुई है। जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वालों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी कोई विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। इस मामले में पूछे जाने पर पीडब्लूडी के जेई मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि अनौनी गांव में शुरू किये गये पिच मार्ग को बनाये जाने का काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा।