Thursday , December 19 2024

पत्रकार परमेश्वर वर्मा की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई

IMG-20170404-WA0045

संवाददाता ,बंसडीह । बांसडीह पत्रकार परमेश्वर वर्मा की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को डाकवारा हाल मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक जी रहे।कार्यक्रम की सुरुआत स्व0 परमेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस दौरान वक्ताओं ने उनके  वक्तित्व पर प्रकाश डाला।पहले की पत्रिकर्ता में कड़ा संघर्ष था। क्यों की पहले संसाधनो का बड़ा आभाव था।आज तो संसाधन का आभाव नही है।लेकिन संघर्ष पहले भी था।आज भी है मैं तो यहीँ कहूँगा की इंसान को अपने कर्मो से पहचान मिलती है।आज की प्रवेश में पत्रिकर्ता बहुत ही महत्पूर्ण है।समाज को जगाने व समय समय पर सचेत करने में पत्रकारिता की ही भूमिका महत्पूर्ण रहती है। इस मौके पर खण्ड विकासअधिकारी शोभ नाथ मौर्य पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान सहतवार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू कोतवाली निरीक्षक जगदीश चन्द यादव डॉ डीके शुक्ला सुरेन्द्र निषाद डॉ विनोद सिंह सुजीत सिंह रोविन सिन्हा पत्रकार गण में रामप्रताप तिवारी, राममिलन तिवारी, रविन्द्र सिंह, रविशंकर पाण्डेय, गिरीश तिवारी पुष्पेन्द्र तिवारी ,सिंधु शिवसागर  प्रमुख रूप से उपस्थित थे । शिवशंकर चौहान ,लक्षमण दुबे ,विजय गुल्लर पप्पू सिंह, प्रतुल ओझा सहित साहिट सभी दल के लोग भी उपस्थित थे और परमेश्वर वर्मा के जीवनी पर प्रकाश डाला।