Saturday , December 28 2024

रिश्तों के भी रंग बदलते हैं! अखिलेश से नाराज चल रहे शिवपाल आज मिलेंगे CM योगी से

मुलायम सिंह यादव के भाई और समाजवादी पार्टी के पूर्व यूपी अध्यक्ष शिवपाल यादव बुधवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात तकरीबन 11 बजे होगी।
Captureअपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे शिवपाल की आदित्यनाथ से मुलाकात पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग इसे नए राजनैतिक समीकरण के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ इसे सामान्य मुलाकात बता रहे हैं।

बताते चलें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद प्रतीक और अपर्णा के द्वारा संचालित कान्हा उपवन में सीएम पहुंचे थे।