वहीं कार्यक्रम में उस वक्त अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जबकि अपने संबोधन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को यशस्वी मुख्यमंत्री बोल दिया। भट्ट ने ही उनका ध्यान इस त्रुटि की ओर आकर्षित किया।
सीएम के एलान के बाद अब ये ब्यौरा उपलब्ध कराया जा रहा है कि कितने लोगों पर ऐसे मुकदमे दर्ज हैं। मगर इनकी संख्या सैकड़ों में मानी जा रही है।
बीजेपी ने अपने स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए। महानगर इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक हरवंश कपूर, गणेश जोशी, सहदेव पुंडीर आदि का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, महामंत्री राजेंद्र ढिल्लो, उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, सुनील उनियाल, संजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिर कहा है कि मौजूदा स्थिति में शराबबंदी करना संभव नहीं है। मगर इसे नियंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शराब के प्रति लोगों की भावनाओं से सरकार अवगत है, मगर तत्काल शराबबंदी संभव नहीं है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।