Sunday , November 24 2024

फोक्सवैगन अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक सेडान को सितंबर में कर सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन सितंबर में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अपनी नई कॉन्सेप्ट सेडान कार से पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने आईडी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्सेप्ट कंपनी के साथ मिलकर इस इलेक्ट्रॉनिक कार का निर्माण किया है। कंपनी अगले महीने होने वाले शंघाई मोटर शो में अपनी एक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इस कार का निर्माण भी आईडी कंपनी के साथ मिलकर किया गया है।  
volkswagen-ameo_827x510_61454413403फोक्सवैगन के चीफ डिजाइनर के. बिशॉफ का कहना है कि यह कार सेडान सेग्मेंट के लिए एक सरप्राइज होगी। फोक्सवैगन ने 2025 तक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की 10 लाख यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी के चीफ डिजाइनर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल परिवार की सभी कारें एक दूसरे से काफी भिन्न होंगी, लेकिन इन्हे एक कॉमन थीम पर बनाया गया है। 

इसके साथ ही बिशॉफ ने कहा कि फोक्सवैगन आईडी के साथ भविष्य के वाहनों का निर्माण कर रही है, लेकिन हमारी अपनी एक अलग पहचान है, जिसे हम खो नहीं सकते। वहीं आईडी के साथ साझा में बनाए गए सभी मॉडल अपनी अलग डिजाइन से पहचान लिए जाएंगे।