Saturday , December 28 2024

बीजेपी का AAP पर आरोप, केजरीवाल की बर्थडे पार्टी में परोसी गई 12000 रुपए की थाली

एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल के जन्मदिन के मौके पर पार्टी में जो थाली परोसी गई थी उस एक-एक थाली की कीमत 12 हजार रुपए थी. विजेंद्र गुप्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के साथ रसीद भी पोस्ट भी की हैं.

kejriwalजश्न में पार्टी के विधायक, मंत्री और समर्थक शरीक हुए थे. अब इस पार्टी का एक बिल सामने आया है जिसमें पार्टी में परोसी गई तीस थालियों के लिए 12 हजार 20 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 3 लाख 60 हजार 600 रुपये चार्ज किए गए हैं. 36 हजार 60 रुपये के सर्विस चार्ज समेत कुल बिल तकरीबन 4 लाख का बना है. केजरीवाल  की जिस पार्टी पर  ये सवाल उठ रहे हैं उसे केजरीवाल के घर 12 फरवरी 2016 को आयोजित किया गया था.

हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए बिल जारी करने वाले वेंडर के खिलाफ जांच बिठा दी है. वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनावों के मद्देनज़र उनकी पार्टी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

मनीष ने ट्वीट कर जवाब दिया कि 13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थीं और मैंने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था. करीब 6 महीने से यह फाइल एलजी नजीब जंग के ऑफिस में मंगवाकर रख ली गई थी. शायद इस चुनाव से पहले आप को बदनाम करने की नीयत से लीक करने के लिए.

Manish Sisodia 

@msisodia

13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थी और मैने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था। 1/

Manish Sisodia

@msisodia

करीब 6 महीने से यह फाइल LG नजीब जंग के आफिस में मंगवाकर रख ली गई थी। शायद इस चुनाव से पहले आप को बदनाम करने की नीयत से लीक करने के लिए। 2/4

Manish Sisodia 

@msisodia

एलजी आफिस के बाबू अफसर जानबूझकर, बीजेपी के इशारे पर, दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए, आधी जानकारी के साथ फाइलें क्यों लीक कर रहे हैं? 3/4

Manish Sisodia 

@msisodia

अगर हिम्मत है तो पूरी फाईल मेरे पेमेंट मना करने की नोटिंग के साथ लीक करो। ये भी बताओ कि 10 महीने पहले मैंने फाईल पर क्या लिखा था। 4/4

Manish Sisodia 

@msisodia

जब से दिल्ली में हमने हाऊस टैक्स खत्म करने का ऐलान किया है तब से एक के एक झूठे बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश चल रही है

CM Kejriwal spent ₹16025/- per plate on lunch extravaganza at his residence. What brazen loot and Criminal waste of public money.

Vijender Gupta

@Gupta_vijender

CM Arvind Kejriwal splurging on exorbitant lunch galas out of public funds amounts to daylight robbery.