Saturday , May 18 2024

IPL10: KKR से मिली हार के बाद आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे गुजरात लॉयंस

आईपीएल-10 में रविवार को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए गुजरात लॉयंस पिछले वर्ष की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे। अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं। जबकि गुजरात को केकेआर ने शुक्रवार को दस विकेट से मात दी। सनराजइर्स के लिए युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिक्स तथा बेन कटिंग ने बल्ले एवं गेंद, दोनों से कमाल दिखाया। 
rainafinch1704
   
वैसे सभी की नजरें अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान पर होंगी जिन्होंने आईपीएल के डेब्यू मैच में दो विकेट चटकाए थे। गुजरात के लिए प्रवीण कुमार के दो ओवर छोड़कर शुक्रवार को कोई गेंदबाज केकेआर के सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन और गौतम गंभीर का सामना नहीं कर सका। चाइनामैन शिविल कौशिक और भारतीय टीम से बाहर धवल कुलकर्णी काफी महंगे साबित हुए। इस हार के बाद गुजरात को अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फॉकनर खराब फॉर्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ की जगह ले सकते हैं। कप्तान सुरेश रैना ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा की कमी खली। दोनों टीमों के लिए पिछले सत्र में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात को सनराइजर्स ने हराया था। सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कटिंग और राशिद जैसे गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में डेविड वार्नर बेहद खतरनाक हैं ही तो युवराज भी जबर्दस्त फार्म में हैं।

ये हैं टीमें:
गुजरात लॉयंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, अक्षदीप नाथ, ईशान किशन, मनप्रीत गोनी, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, शिविल कौशिक, जासन राय, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, बासिल थम्पी, नाथु सिंह, तेजस बारोका, शुभम अग्रवाल, शैली शौर्या, एंड्रयू टाये और जेम्स फाकनेर।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्त्रिस्स जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलिमयन और युवराज सिंह।