नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद ऐसे 18 लाख खातों का पता चला है, जिनमें जमा राशि खाताधारकों की आय के स्रोतों से मेल नहीं खा रही है. अब ऐसे खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की तैयारी का संकेत देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कानूनी नोटिस भेजा जाएगा.
इस बारे में वित्तमंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि नोटबंदी के बाद निष्क्रिय पड़े बैंक खातों या जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के दुरुपयोग के संबंध में सरकार जांच कर रही है. इसके लिए विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है.नोटबंदी के बाद खातों में बड़ी धनराशि जमा कराने वालों पर सरकार की पैनी नजर है.
वित्त मंत्री जेटली ने बताया कि ऐसे लोगों से प्रारंभिक जानकारी मांगी गई थी और कई लोगों ने जानकारी दी भी है. जिन्होंने ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है, उनके बारे में जांच के बाद अगर यह पाया जाता है कि इनके खातों में जमा राशि उनके आय के स्रोतों से मेल नहीं खाती है तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजे जाएंगे.ऐसे खातों पर सरकार कार्रवाई करेगी.