Wednesday , February 26 2025

वित्तमंत्री ने 18 लाख खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई के दिये आदेश

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद ऐसे 18 लाख खातों का पता चला है, जिनमें जमा राशि खाताधारकों की आय के स्रोतों से मेल नहीं खा रही है. अब ऐसे खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की तैयारी का संकेत देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कानूनी नोटिस भेजा जाएगा.arun-jaitely-gst-tax-reuters_650x400_81448280899

इस बारे में वित्तमंत्री ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि नोटबंदी के बाद निष्क्रिय पड़े बैंक खातों या जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के दुरुपयोग के संबंध में सरकार जांच कर रही है. इसके लिए विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है.नोटबंदी के बाद खातों में बड़ी धनराशि जमा कराने वालों पर सरकार की पैनी नजर है.

वित्त मंत्री जेटली ने बताया कि ऐसे लोगों से प्रारंभिक जानकारी मांगी गई थी और कई लोगों ने जानकारी दी भी है. जिन्होंने ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है, उनके बारे में जांच के बाद अगर यह पाया जाता है कि इनके खातों में जमा राशि उनके आय के स्रोतों से मेल नहीं खाती है तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजे जाएंगे.ऐसे खातों पर सरकार कार्रवाई करेगी.