Thursday , January 9 2025

दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं कर पाएंगे सरकारी नौकरी’

'दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं कर पाएंगे सरकारी नौकरी'

असम सरकार ने जनसंख्या नीति का ऐलान किया है जिसके मुताबिक, दो से ज्यादा ज्यादा बच्चों वाले लोग सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य हो जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी की असम सरकार ने रविवार एक मसौदा जनसंख्या नीति का ऐलान किया है. इसके मुताबिक, जिनके दो से ज्यादा ज्यादा बच्चे हैं वे लोग राज्य मेंं सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य करार कर दिए जाएंगे.

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह मसौदा जनसंख्या नीति है. हमने सुझाव दिया है कि दो से अधिक संतान वाले किसी सरकारी नौकरी के पात्र नहीं होंगे. उन्होंने कहा, ‘इस शर्त को पूरा करने के बाद नौकरी पाने वाले किसी व्यक्ति कोअपने सेवाकाल के अंत तक इसे लागू रखना होगा.’