Saturday , January 18 2025

मोदी के मंत्री का वीडियो वायरल: ‘नई व्यवस्‍था में काम नहीं कर सकते तो इस्तीफा दो’

लखनऊ ; केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकारें व्यवस्था लेकर आई हैं और इसमें भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के लिए जगह नहीं है. खबरों के अनुसार, 27 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को इस तरह से हिदायत व नसीहतें दी थीं. गोयल की बैठक का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस बैठक में यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने भी मौजूद है .

इसमें गोयल कह रहे हैं,‘ये संदेश सब जगह तक दे दो, अगले एक हफ्ते के अंदर जितने लोगों को नई व्यवस्था में काम करने में किसी भी प्रकार से कठिनाई हो. बड़े से बड़ा व्यक्ति हो, ये मैसेज चला दें. एक हफ्ता है उनके पास, सम्मान के साथ इस्तीफा देकर चला जाए. उसको पेंशन मिल जाएगी, जो भी सरकारी कानूनी व्यवस्था में है उसके हिसाब से.’

उन्होंने वीडियो में अधिकारियों से कहा कि जनता तक बिजली पहुंचाने को एक मिशन के तौर पर लेना है. उन्होंने चेताया कि कोई अधिकारी जनता के पैसे से एक कप चाय भी न पीए. उन्होंने कहां कॉन्ट्रैक्ट आदि में किसी तरह का भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा. जिसे इस सिस्टम से दिक्कत है, वह एक हफ्ते में इस्तीफा देकर जाए.