Saturday , December 28 2024

गुजरात और बिहार की तर्ज पर MP में भी लागू होगी शराबबंदी: शिवराज सिंह

गुजरात और बिहार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब की दुकानों को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। 146424-shivraj-singh-chouhan
 
रविवार को नरसिंहपुर जिले के नीमखेड़ा में नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानों को बंद किया जा चुका है। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू की जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य के कई हिस्सों में हाल के दिनों में शराब के खिलाफ महिलाओं के आंदोलन में तेजी आई है और शराबबंदी के समर्थन में वे सड़कों पर उतरीं हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री बंद की जा चुकी है। अगले चरण में रिहायशी इलाकों, शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की बिक्री बंद की जाएगी। चौहान ने दोहराया कि राज्य में जल्द ही नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। 

पिछले एक महीने से राज्य के इंदौर, सागर, बुरहानपुर, छतरपुर, विदिशा, नरसिंहपुर, सतना, मोरेना, देवास सहित अन्य शहरों से शराब की दुकानों के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन चल रहा है। 5 अप्रैल को प्रदर्शनकारियों ने रायसेन जिले में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था, जब आबकारी विभाग द्वारा हाईवे के किनारे से दुकानों को हटाकर रिहायशी इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा था।