गोरखपुर | नोटबंदी के बाद से बैंकों में 4237 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। जिले में इतनी बड़ी धनराशि जमा होने से बैंकर्स भी हैरान हैं। सर्वाधिक रकम एसबीआइ में जमा हुई है। साथ ही पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, आध्रा बैंक व केनरा बैंक सहित निजी बैंकों की शाखाओं में यह रुपये जमा किए गए। हजार व पाच सौ के नोट को प्रचलन से बाहर करने के बाद बैंकों में जमा करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह इस माह के अंत तक अभी जारी रहेगा।
लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक आरके सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद से जमा रकम की जानकारी उन्होंने बैंकों से मागी थी। बैंकों ने 4237 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी दी है।
——————-
बैंक जमा (करोड़ में)
एसबीआइ 1119
इलाहाबाद बैंक 462
पीएनबी 896
सेंट्रल बैंक 360
यूको बैंक 205
पूर्वाचल बैंक 212
यूनियन बैंक 672
बैंक आफ बड़ौदा 50
आंध्रा बैंक 55
आइओबी 42
केनरा बैंक 54
निजी बैंकों में 110