Saturday , January 18 2025

ब्रेकिंग न्यूज : बलिया चलती गाड़ी में युवती से दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार

brekin

 

बलिया स्थानीय थानान्तर्गत कदम चौराहा के पास नैनो गाड़ी में युवती से दो लडको ने रेप किया . चीख-पुकार सुनकर लोगो ने आरोपियों की चुंगल से लडकी को छुडाया और युवको को पुलिस को सौप दिया . पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजदिया है .

कदम चौराहा निवासी आरती (काल्पनिक नाम ) पुत्री रामेश्वर निवासी कदम चौराहा को हल्दी  निवास कन्हैया गुप्ता बहला-फुसलाकर घर से नैनो गाडी में  ले गया और रास्ते में लडकी के साथ दुष्कर्म किया. लडकी  की आवाज सुनकर राहगीरों ने गाडी से लडकी को निकाला और लडके को पुलिस को सुपुर्द कर दिया . पुलिस मेडिकल कराकर कन्हैया के खिलाफआईपीसी की  धरा ३७६,१२० बी का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है .