Saturday , January 18 2025

बलिया आवास विकास कालोनी स्थित पंडाल में लगी आग से सबकुछ राख

brekin-1

बलिया | एक सप्ताह से चल रहे सत्संग की पंडाल आज दोपहर दो बजे भीषण आग की चपेट में आने से सबकुछ राख हो गया . फायर ब्रिगेट स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर लगी आग वाले स्थान पर पहुचने में कई घंटे लगी  . आग ने सबकुछ राख कर दिया उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडी पहुने से बलिया  प्रशासन की आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्था की कलई खुल गई .

बलिया आवास विकास कालोनी में विगत एक सप्ताह से हनुमान जयंती के अवसर पर जागरण चल रहा था जिसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था . आज दिन में २बजे के आसपास शर्ट  सर्किट से पंडाल में भीषण आग की लग गइ. जिला फायर स्टेशन से महज १किलो मीटर की दूरी पर आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडी पहुचने पर अलहदा आग बुझाने वाली विभाग पर सवाल उठ रहा है .  जागरण की समापन हो चुका था नही तो बड़ी घटना घट सकती थी . सरकार की लाख हिदायत देने के बाद भीबलिया जिले की  सरकारी महकमे में कोई बदलाव नही हुआ है .