Wednesday , December 18 2024

सभी विभागों में लागू करे ई-टेंडरिंग-मुख्यसचिव

phpThumb_generated_thumbnail

अशोक कुमार गुप्ता ,लखनऊ । योगी सरकार जब से यूपी की सत्ता सम्भाली है यूपी में फैली भ्रष्ट्राचार को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरूवार को शास्त्री भवन में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक में ई-टेंडरिंग व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिया ।

सपा-बसपा सरकार में भ्रष्ट्राचार की सारी हदे पार हो गई थी सरकारी विभागों में माफियाओ और अधिकारियों  के ठेकेदार से मिलकर सिंडिकेट की तरह काम कर रहे थे । जिससे कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठरहा था । जिसके चलते जनता ने स्वच्छ शासन के लिए बीजेपी की रिकार्ड जीत दिलाई । सत्ता सम्भालते ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी विभागों में व्याप्त लूट-खसोट बर्दास्त नही की जाएगी । मुख्य सचिव ने शासन की मंशा को पूरा करने के लिए शास्त्री भवन सभागार में सभी विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक किया । बैठक में निर्णय हुआ कि सभी विभागों ,प्राधिकरणों और निगमो में भयमुक्त होकर पारदर्शिता के साथ टेंडर(निविदा) प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है । मुख्य सचिव ने कहां कि ई-टेंडरिंग पूरी व्यवस्था पारदर्शी होगी ।