बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को सरकार ने सहूलियत दी है। एक जुलाई से नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को पहले की अपेक्ष्ाा कम शुल्क देेना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकाें को किश्तों में पैसा जमा करने की भी सहूलियत दी गई है। शासन ने इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
नया बिजली कनेक्शन लेने वाले आवेदकों को अब कम खर्च करना होगा। शहरी उपभोक्ताओं को जहां दो किलोवाट का नया घरेलू कनेक्शन महज 2225 रुपये में होगा तो एक किलोवाट के लिए महज 1805 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ ग्रामीण उपभोक्ताओं को एक किलोवाट के लिए 1330 और दो किलोवाट के लिए 1550 रुपये खर्च करने होंगे।
ग्रामीण उपभोक्ताओं को कनेक्शन किश्तों में जारी हो सकेगा। विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस बाबत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
अब ये होंगे कनेक्शन के रेट
कनेक्शन अब पहले
1 किलोवाट (ग्रामीण) 1330 1819
2 किलोवाट (ग्रामीण) 1550 2480
1 किलोवाट (शहर) 1805 2000
2 किलोवाट (शहर) 2225 3000
चोरी कम करने की कवायद
कनेक्शन शुल्क कम करने के पीछे बिजली चोरी कम करने की कवायद है। सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक संख्या में बिजली कनेक्शन हो सकें, ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके। इस समय जनपद में करीब पांच लाख बिजली कनेक्शन हैं, जबकि आबादी के अनुपात में कनेक्शनों की संख्या तीन गुनी होनी चाहिए।
नए कनेक्शन के लिए नया सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सभी एक्सईएन और एसडीओ को नए सर्कुलर के हिसाब से कनेक्शन शुल्क वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।