Thursday , December 19 2024

लालगंज में भाई ने बहन को गड़ासे काटकर मौत के घाट उतारा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

घटना की जानकारी लेते विधायक सुरेन्द्र सिंह
घटना की जानकारी लेते विधायक सुरेन्द्र सिंह।

सुनील वर्मा,बलिया ।दोकटी थाना क्षेत्र के सूर्य भानपुर गांव में रविवार के दिन भाई ने अपनी सगी बहन को गड़ासे से काट डाला जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । गाँव वालों की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया ।

रविवार के दिन एक 44 वर्षीय अर्धविक्षिप्त बहन को भाई ने ही धारदार हथियार से गले को काटकर हत्या कर दी है । छोटी बहन के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा साथ ही हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया गया । बहन के तहरीर के आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई।

क्षेत्र के सूर्य भानपुर गांव के स्वर्गीय राम कवल राय की छोटी बेटी गीता देवी अपने पूरे परिवार के साथ बहुत पहले से ही अपने मायके में ही रह रही थी । रविवार के दिन गीता देवी की अर्द्ध विक्षिप्त लड़की तुलसी देवी पत्नी गोपाल तिवारी उम्र 44 वर्ष अपने छत पर बैठी थी । पता नहीं कब इसके सगे भाई दिवाकर पांडेय लड़की के मुंह बंद कर गड़ासे से गले पर तीन चार बार कर दिए। जिससे तुलसी देवी की मौके पर ही मौत हो गई । उसी घर में उपस्थित उसकी मां और बहन को कानों-कान खबर तक नहीं लग पाई। हत्या का पता तब चला जब मृतिका की छोटी बहन गायत्री उर्फ बेबी अपनी बहन को दवाई देने के लिए छत पर गई ,तो बहन को खून से लथपथ और मृत पाकर दौड़ी अपने मां और गांव वाले को खबर की।छोटी बहन गायत्री पांडे के ही खबर पर तत्काल ही लालगंज चौकी प्रभारी जगदीश विशवकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।गांव वालों के सहायता से आरोपी दिवाकर पांडे को पकड़ लिया गया ।हत्या में प्रयुक्त गड़ासे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया । शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच हत्या की जानकारी ली।।