Saturday , January 18 2025

उपेंद्र तिवारी ने गेहूँ क्रय केंद्र का औचक निरिक्षण किया

IMG-20170417-WA0119

सुनील वर्मा , बलिया । उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सोमवार को विभिन्न गांवो मे स्थापित गेहू क्रय केन्द्र का औचक निरिक्षण किया।जहां बहुत सारी दुर्व्यवस्था देखने को मिली।

सबसे पहले मंत्री करनई स्थित साधन सहकारी समिती के क्रय केन्द्र पर पहुच वहां किसानो से जानकारी लिया।वहा पर क्रय केन्द्र व्यवस्थापक नही थे निजी व्यक्ति के देख रेख मे खरीदारी हो रही थी।पल्लेदारी 10 रुपये के जगह बीस रुपया लिया जारहा जा रहा था।मंत्री ने सहायक निबन्धक को कार्यवाही का निर्देश दिया।इसके बाद मंत्री गेहू क्रय केन्द्र करम्मर पहुचे वहा केन्द्र प्रभारी /विपणन निरिक्षक शितलप्रसाद सरोज के अनुपस्थिति मे विपणननिरिक्षक द्वारा नियुक्त व्यक्ति द्वारा खरीदारी की जा रही थी जहाकिसानो से17रु पल्लेदारी ली जा रही थी।मंत्री ने अपरजिलाधिकारी को विपणन निरिक्षक के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया।इसके बाद काफिला पहुचा साहपुर स्थित साधन सहकारी समिति के क्रयकेन्द्र पर जहा क्रय केन्द्र बन्द था।मंत्री ने सहायक निबन्धक को वहा तैनात प्रभारी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया।उसके बाद नुरपुर मे निरिक्षण मे ठिक ठाक पाया गया।उसके बाद मंत्री का काफिला रतसड़ मे एग्रो के गोदाम पर पहुचा जहा आज से ही खरीददारी शुरु की गई थी।वहा भी अधिक पल्लेदारी कि शिकायत मिली।स्टाक रजीस्टर मांगने पर2016 का रजीस्टर दिखाया गया।नराज मंत्री ने आरएमओ से केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया।इसके बाद काफिला रतसड़ के एफसीआई के क्रय केन्द्र पर पहुचा।जहां खरीदे गए गेहू को तौला गया जिसमे 50केजगह53.600 किलो मिला ।वहा उपस्थित एडिएम व जिला विपणन अधिकारी को मंत्री ने तैनात विपणन निरिक्षक प्रेमलता मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही का भी निर्देश दिया।सिहांचौर पिसिएफ का गोदाम बन्द मिलने पर जिलाप्रबन्धक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया।