Saturday , January 18 2025

खुला 23 साल बाद सीओ कार्यालय, आज से बैठेंगे सीओ

thanaजयप्रकाश बर्नवाल, बेल्थरारोड (बलिया)। अन्ततः भाजपा प्रान्तीय परिषद के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त का प्रयास रंग लाया और डीएम गोविन्द राजू एन एस के आदेश के बाद शासन से स्वीकृत पुलिस क्षेत्राधिकारी विल्थरारोड का कार्यालय व अधिकारी कक्ष तहसील सृजन के 23 साल वाद स्थानीय तहसील में स्थापित किया गया।
सूचना के अनुसार अधिकारी के अभाव में पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा खुद विल्थरारोड कार्यालय में नए अधिकारी की तैनाती होने तक सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
ज्ञातब्यहै कि अधिवक्ता गुप्त विगत 06 अप्रैल को तहसील दिवस के मौके पर डीएम को पत्रक देकर स्थायी ब्यवस्था होने तक स्थानीय तहसील परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी कक्ष व कार्यालय कायम करने के लिए मांग किया था। वर्ष 1994 में यहां पर तहसील का सृजन हुआ था। तभी से सीओ कार्यालय की मांग चली आ रही थी।