Thursday , December 19 2024

हल्दी महाविधालय में दो नकलची पकड़े

brekin

सोनू पाठक,हल्दी। उदित नारायण ऋषभ महाविद्यालय पिन्डारी में बुधवार की सुबह प्राचीन इतिहास प्रथम प्रश्न पत्र के परीक्षा चल रही थी।इस दौरान आंतरिक उड़ाका दल ने नकल करते हुए दो नकलचियो को पकड़ा।जिसमें एक छात्रा व दुसरा छात्र है।दोनों स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी है।केन्द्राध्यक्ष ने दोनों के विरुध हल्दी थाने में तहरीर दी है। नकलचियों का अनुक्रमांक 64017010167,64017010297 है। दोनों रेवती थाना क्षेत्र के है।प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश चंद यादव ने बताया कि संबन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।