केंद्र सरकार द्वारा देश भर में एक मई से वाहनों पर लाल बत्ती को प्रतिबंधित करने के फैसले पर यूपी सरकार ने तुरंत अमल किया है. मोदी सरकार के फैसले के दो दिन बाद ही यूपी सीएम ने आदेश जारी कर दिया है कि तत्काल प्रभाव से प्रदेश में लाल बत्ती और नीली बत्ती पर बैन के फैसले को शुक्रवार से ही लागू किया जाए.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक परिपत्र जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि मंत्री और अधिकारी शुक्रवार से नीली और लाल बत्ती का प्रयोग नहीं कर पाएंगे. जबकि सेना के वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पुलिस के वाहनों को इस फैसले से दूर रखा गया है.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये कदम वीआईपी कल्चर से छुटकारा दिलाएगा और लोगों को राहत देगा.
गौरतलब है कि केंद्र ने बुधवार को लाल और नीली बत्ती पर प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया था. वहीं केंद्र के फैसले सुनाने के बाद ही यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और रीता बहुगुणा जोशी ने अपने वाहनों पर से बत्तियां हटा दी थी.