Sunday , January 19 2025

बलिया एसपी ने 20 इंस्पेक्टर को किया इधर से उधर

brekin

 

बलिया। वर्षो बाद पुलिस कप्तान की हनक ट्रांसफर जैसे मुद्दों पर बलिया में देखने को मिला योगी सरकार ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह ने 20 इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया है। इसमें सुरेंद्र नाथ सिंह को थाना बैरिया से सीयर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से 19 उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों पर भेजा गया है। इनमें घनश्याम सिंह को उभांव, धर्मेंद्र कुमार को सिकंदरपुर, धर्मेंन्द्र प्रसाद को दुबहड़, रविंद्र कुमार को सहतवार, प्रह्लाद यादव को बैरिया,चंद्रभानु यादव को मनियर, चन्द्रशेखर सिंह को उभांव, विजय प्रकाश मौर्य को फेफना, अभिषेक कुमार सिंह को सुखपुरा, रामअवध को बांसडीह रोड, सूर्यकांत पांडेय को नरहीं, प्रेम कुमार उपाध्याय को पकड़ी, लालबहादुर प्रसाद को बांसडीह, नागेंद्र पाण्डेय को रेवती,सुरेशचन्द द्विवेदी को मनियर, ओंकार यादव को रसड़ा, रविंद्र पांडेय को बैरिया, अवधेश कुमार को हल्दी तथा जितेन्द्र कुमार राय को नरहीं थाने पर भेजा गया है।IMG-20170422-WA0036