Saturday , January 18 2025

बलिया मार-पीट में चाकू से किया घायल

brekin
हल्दी।थाना क्षेत्र के स्थानिय गाँव में रविवार की शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों में लाठी- ड़डे व चाकू से मार-पीट हो गई।जिसमें एक युवक घायल हो गया।इलाकाई पुलिस को तहरीर दे दी गई है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
हल्दी गाँव निवासी नईम खान रविवार की शाम करीब पांच बजे अपने भान्जे के साथ पिकअप लेकर समान लाने जा रहा था। रास्ते में हरिजन बस्ती के समिप गाँव की ही एक बारात का परिछावन कार्यक्रम चल रहा। मिठाई लूटने के चक्कर में गूडू राम की सात बर्षीय पुत्री पिक अप की जद में आ गई ।जिससे उसे मामूली चोट लग गई।इसी बात को लेकर ड्राईवर नईम खान व उसके भांजे आदिल खान से तू-तू ,मै-मै के बाद मार-पीट हो गई।इसी बीच किसी ने आदिल (19)पुत्र सूफीयान खान निवासी मऊ पर चाकू से हमला कर दिया। नईम ने हल्दी पुलिस को तहरीर दी है।